Friday, January 23, 2026
news update
RaipurState News

कवर्धा सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को साय सरकार देगी 5 लाख की सहायता राशि

रायपुर

कवर्धा सड़क हादसे में 19  लोगों की मौत हुई है. मृतकों को पांच लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि दी जाएगी. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर दी. वहीं मुख्यमंत्री साय ने मृतक के परिजन से वीडियो कॉल पर बातचीत कर शोक जताया. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया.

सीएम साय ने ट्वीट कर कहा, कबीरधाम जिले में हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 19 हो गई है. 3 लोग घायल हैं. दुख की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारजनों के साथ पूरी तरह खड़ा है. हमनें मृतकों के परिजनों को 5 लाख और इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हज़ार की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है. यह राशि प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सहायता एवं बीमा आदि से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त है. प्रशासन को यह भी निर्देश दिया गया है कि सड़क सुरक्षा के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरती जाए. ऐसे हादसे रोकने के हरसंभव उपाय होने चाहिए.

error: Content is protected !!