नगरनार स्टील प्लांट के पावर ब्लोइंग सिस्टम का पहला बॉयलर प्रज्वलित…
इम्पेक्ट न्यूज़। नगरनार।
जैसे-जैसे बस्तरवासियों की उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं। नगरनार स्टील प्लांट एक के बाद एक मील के पत्थर पार किये जा रहा है।
इस्पात संयंत्र के 3 बॉयलरों में से पहला बॉयलर आज इस्पात संयंत्र के पावर ब्लोइंग सिस्टम पररसर में प्रज्वलित किया गया।
नगरनार स्टील पलाांट के कार्यपालक निदेशक एवं परियोजना प्रभारी प्रशांत दास ने सफलता पूर्वक बॉयलर चालू करने पर जी आर दिनेश, महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) के नेतृत्व में कार्यरत पावर ब्लोइंग सिस्टम्स टीम को बधाई दी।
श्री दास ने स्टील प्लांट कलेक्ट्रटव को गनत बनाए रखने का आह्वान किया और इसमें शामिल सभी लोगों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह हमें योजना के अनुसार प्रगति की ओर क़दम बढ़ाने होंगे।
विदित हो कि इस साल मार्च के मध्य में डिसमनरलाइज्ि वॉटर प्लांट चालू किया गया था। पावर ब्लोइंग सिस्टम में बॉयलरों में भाप पैदा करने के लिए डिसमनरलाइज्ि पानी को इन बॉयलरों में उबाला जाएगा। प्रत्येक बायलर प्रति घंटा 160 टन भाप बनाने की क्षमता रखता है।
बॉयलरों से उत्पन्न भाप का उपयोग विद्यतु शक्ट्रत के उत्पादन के लिए टर्बाइन में और ब्लास्ट फर्नेस को कोलि ब्लास्ट की आपूनत,य और उत्पादन के लिए ब्लोअर में किया जाएगा।
नगरनार स्टील प्लांट का डिजाइन और इस्तेमाल की जा रही तकनीक स्टील प्लांट में पैदा होने वाली ऊष्मा की शून्य बहायी सुनिश्चित करती है।
और ऊष्मा को बिजली उत्पादन क्षमता में तब्दील किया जाता है। विदित हो कि नगरनार स्टील प्लांट ने स्टील प्लांट में उत्पादित अपसशष्ट गैसों का उपयोग करके अपने पावर ब्लोइंग स्टेशन (पीबीएस) में लगभग 80 मेगावाट कैक्ट्पटव पावर उत्पन्न करने के लिए बुनियादी ढाँचा तैयार किया है।
इस अवसर पर नगरनार इस्पात संयंत्र एवं मेकॉन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मेकॉन का प्रतिनिधित्व नीरज कुमार और डा. मनोरंजन विश्वास कार्यकारी निदेशकों ने किया।
इस अवसर पर एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती जी प्रियदर्शनी, मुख्य महाप्रबांधक एवं कार्यकारी प्रमुख, रफीक अIहमद, महाप्रबांधक एवां सांचार प्रमुख, राजन कुमार, महाप्रबंधक, अशोक मिश्रा, महाप्रबंधक, अमतृ नारायण,महाप्रबंधक उपस्थित थे।