Friday, January 23, 2026
news update
District Raipur

मुख्यमंत्री ने मितानिनों और मनरेगा कर्मचारियों की मांगों के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाने का दिया निर्देश…

इंपैक्ट डेस्क.

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज राजधानी स्थित निवास कार्यालय में प्रदेश मितानिन संघ और छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक द्वय श्री गुलाब कमरो एवं श्री यू.डी. मिंज के नेतृत्व में मुलाकात की। दोनों संगठन ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाने को कहा। यह कमेटी इन संगठनों की मांगों का परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस पर प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी हड़ताल समाप्त करने की बात कही। इस अवसर पर मितानिन संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सरोह सेंगर, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती आशा वैष्णव, मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश प्रांताध्यक्ष श्री चंद्रशेखर अग्निहोत्री उपस्थित थे।

error: Content is protected !!