Big news

कवासी लखमा, विक्रम मंडावी, लखेश्वर बघेल की उम्मीदवारी लगभग तय… दंतेवाड़ा से छविंद्र कर्मा का इकलौता नाम भेजा गया…

इम्पैक्ट डेस्क.


दंतेवाड़ा। नवंबर महीने में होने जा रहे विधान सभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीद्वारों की पहली सूची 7 सितंबर तक आ सकती है। जिसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी विधान सभा से संभावित प्रत्याशियों की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दी है। कल जगदलपुर में संपन्न स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कोंटा से मंत्री कवासी लखमा, बस्तर से लखेश्वर बघेल एवम बीजापुर से विक्रम शाह मंडावी के इकलौते नाम भेजे जाने की खबर है।

वही दंतेवाड़ा से देवती महेंद्र कर्मा द्वारा अपने पुत्र छविंद्र कर्मा के सपोर्ट अपना नाम वापस लिए जाने से अब छविंद्र की उम्मीदवारी भी लगभग तय मानी जा रही है। जगदलपुर से आधा दर्जन से भी ज्यादा नाम हाई कमान को भेजे गए बाकी विधान सभा से तीन तीन नाम भेजे जाने की खबर है। ऐसा लग रहा है कि बस्तर से सभी विधानसभा के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भाजपा से पहले कांग्रेस कर सकती है।