viral news

ऑटोरिक्शा चालक ने लौटाया महिला यात्री का सोने का हार, हर तरफ हो रही प्रशंसा…

इम्पैक्ट डेस्क.

ओडिशा के गंजम जिले में एक ऑटोरिक्शा चालक ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। उसने एक महिला यात्री का 1.6 लाख रुपये का सोने का हार वापस कर दिया। इसके बाद ऑटोरिक्शा चालक की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। ऑटोरिक्शा चलाने वाले पंकज बेहरा ने बताया कि वाहन की सफाई के दौरान उसे सीट के नीचे से लगभग 30 ग्राम वजनी सोने का हार मिला था, जिसे उसने न्यू बस स्टैंड पुलिस चौकी पर महिला यात्री को सौंप दिया।

पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय महिला यात्री नर्मदा बेहरा ने बुधवार को पंकज बेहरा के ऑटोरिक्शा से यात्रा की थी। पंकज ने उन्हें न्यू बस स्टैंड से गोपालपुर छोड़ा था। इसी दौरान नर्मदा बेहरा की पर्स में रखा हुआ सोने का हार ऑटोरिक्शा में गिर गया। घर पहुंचने के बाद जब उन्हें सोने का हार नहीं मिला तो उन्होंने ऑटोरिक्शा चालक को फोन किया, लेकिन उस दिन हार नहीं मिला। 

दो दिन बाद मिला हार 
पुलिस ने बताया, ऑटोरिक्शा चालक शुक्रवार को ऑटो की सफाई कर रहा था। तभी उसे सोने का हार मिला, जिसके बाद उसने महिला यात्री को इसकी सूचना दी और हार न्यू बस स्टैंड पुलिस चौकी पर सौंप दिया। ऑटोरिक्शा चालक की ईमानदारी पर पुलिस से लेकर हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है। 

error: Content is protected !!