ग्रामीणों की बैठक लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा सोशल नहीं फिजिकल डिस्टेंस का पालन करें…
इम्पेक्ट न्यूज़.सुकमा।
आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने बुड्दी में ग्रामीणों की एक बैठक की। जिसमे ग्रामीणों को शोशल डिस्टेंस में बैठाया गया। वहाँ ग्रामीणों से कहा कि कोरोना से बचे और सावधानी बरते।
रविवार को जिला मुख्यालय के कुम्हहरास स्थित फूड पार्क का भूमिपूजन किया गया। करोड़ो की लागत से बनने वाला यह पार्क लोगो को नए रोजगार देगा। उसके बाद बुड्दी में कस्तूरी मार्ग पर जाने वाली सड़क का भूमिपूजन किया गया। जहां पक्की सड़क बनेगा इस सड़क की मांग ग्रामीण काफी साल से कर रहे है।
यहां के लोगो से मेरा है लगाव –
मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि पिछले तीन महीनों से सुकमा नही आया ऐसा लगा कि तीन साल हो गया। इसलिए वरिष्ठ लोग मना कर रहे थे उसके बावजूद में यहाँ आप लोगो के बीच आया हु। यहां का विकास करना मेरी जिम्मेदारी है। और विकास कार्यों को कोई रोक नही सकता।
दूसरे प्रदेशों में ना जाए ग्रामीण
मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कोरोना से बड़े बड़े देश परेशान है। ऐसे में हमे हमारी जिम्मेदारी समझनी पड़ेगी। आसपास साफ-सफाई रखे और स्वच्छ रखे। साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाके में ना जाए। खासकर दूसरे प्रदेशों में ना जाए। घर पर रहिये, सुरक्षित रहिये।