बस्तर में नक्सलवाद का सबसे बड़ा चेहरा हिड़मा मारा गया… शाबासी उन सभी को… श्रद्धांजलि उन जवानों को जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौच्छावर कर दिया
त्वरित टिप्पणी। सुरेश महापात्र। शाबासी उन जवानों के हिस्से जो बीते कई दशकों से बस्तर को आतंक मुक्त बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा रहे। श्रद्धांजलि उन जवानों को जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौच्छावर कर दिया। शाबासी उस सरकार को जिन्होंने मजबूत इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया। शाबासी उन सभी पत्रकारों को जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर बस्तर की हिंसक तस्वीरों को हर तरह से उकेरा… कभी शब्दों से, कभी चित्र से, कभी विडियो से और अपनी जुबान से जिसमें सच बोलने के लिए सबसे ज्यादा ताकत लगती है। आज सुबह जैसे ही
Read More