corona pendemicD-Bastar DivisionNaxal

बांगापाल जुडूम कैम्प में सुलोचना ने दिलाई राहत, करीब 200 परिवारों को राशन वितरण किया…

  • कवि सिन्हा. (इम्पेक्ट न्यूज) दंतेवाड़ा।

जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर बांगापाल जुडूम कैम्प में लॉक डाउन के चलते रोजी-रोटी की समस्या बन गई है। इसकी सूचना के बाद जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने अपने टीम के साथ मिलकर रात भर में राशन के पैकेट बनाए और बांगापाल कैम्प में निवासरत करीब 200 परिवारों राशन का वितरण किया।

बांगापाल के ग्रामीणों से अपील करते हुए जिपं सदस्य ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते इस प्रकार की समस्या खड़ी हुई है। पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है। आप सभी को जागरूक होकर इस संकट के समय एक साथ मिलकर रहना है।

उन्होंने कहा ‘आने वाले दिनों में अगर आपको कोई भी परेशानी होती है तो आप लोग मुझे फोन करके अपनी समस्या बता सकते हैं। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि इस संकट की घड़ी में आपके साथ खड़ी हूं।’ इस दौरान दिव्यराज कर्मा, आसिफ रज़ा, रजत दहिया, रॉबर्ट साइमन, वर्षा कर्मा, आँचल कर्मा समेत अन्य मौजूद थे।

हितावर में देवती, तुलिका और जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश ने बांटी राहत सामग्री

दंतेवाड़ा। यह तस्वीर है कुआकोंडा ब्लॉक के ग्राम हितावर की। जहाँ कोरोना वायरस के भय के बीच माँ-बेटी जो ग्रामीणों को जागरूक कर गांव-गांव घूमकर लोंगो को अपने हाथों से मास्क पहना रहे हैं। माँ देवती महेंद्र कर्मा जो दंतेवाड़ा से विधायक हैं और बेटी तुलिका कर्मा जो दंतेवाड़ा की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।

जेड प्लस सुरक्षा घेरे में रहने वाली विधायक देवती कर्मा ग्रामीणों को अपने हाथ से मास्क पहना वायरस से बचने के तरीके बता रही है। जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा माँ का साथ देते हुए उनके साथ कदम से कदम मिलाते हुए क्षेत्रीय भाषा में जागरूक एवं राशन का वितरण कर रही है। इस वितरण के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *