Saturday, January 24, 2026
news update
District Sukma

सुकमा : थाना परिसर में आरक्षक ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत… पुलिस मामले की जांच में जुटी…

इम्पैक्ट डेस्क.

सुकमा जिले के छिंदगढ़ थाना क्षेत्र में बीती शाम को एक आरक्षक ने सर्विस बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मामले की जानकारी लगते ही पुलिस आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बीती शाम तकरीबन 6.45 बजे थाना छिंदगढ़ (सुकमा) के आरक्षक नरेंद्र नेगी 25 वर्षीय ने थाना परिसर में खुद को सर्विस इंसास राइफल से बाएं सीने में गोली मार ली, जिसके बाद अन्य साथियों ने गोली की आवाज को सुनने के बाद मौके पर पहुंचे, जहां घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए।

लेकिन उससे पहले ही जवान की मौत हो गई। मृत आरक्षक के साथियों से जानकारी मिली है कि नरेंद्र लंबे समय से सिर पर कोई पुरानी चोट की बीमारी से ग्रसित और परेशान था। बार-बार इलाज करवाने पर भी सुधार नहीं हो रहा था। जिसके चलते तंग आकर संभवतः उसके द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!