Breaking News

कोटा से छतीसगढ राज्य के विद्यार्थियों की कल 26 अप्रैल से होगी वापसी शुरू…सभी जोन के वापसी के लिए समय निर्धारित…

विधार्थियों को लाने 97 बसें भेजी गई है

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर कल शाम राजधानी रायपुर से राजस्थान के कोटा में लाॅकडाउन के दौरान फंसे छतीसगढ के छात्र-छात्राओं को वापस लाने 97 बसों को रवाना किया गया है। इसमें 95 बस छात्रों को लाने के लिए तथा 2 बसों में डाॅक्टर और चिकित्सा दल के सदस्य गए हैं।

विद्यार्थियो को कोटा राजस्थान से रायपुर लाने के लिए नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर , रायपुर मुकेश कोठारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी जोन के विद्यार्थियों की वापसी के लिए समय एवं स्थान निर्धारित किए गए है । बस्तर जोन के लिए 26 अप्रैल को शाम 4 बजे, सरगुजा जोन के लिए शाम 4: 30 बजे, रायपुर जोन के लिए शाम 5: 30 बजे, दुर्ग जोन के लिए शाम 6: 30 और बिलासपुर जोन के लिए शाम 7 :30 से वापसी निर्धारित है। ये बस कोटा के होटल कंट्री इन, सत्यार्थ और कुन्हाडी से रवाना होगी। इन पिक अप पाइंट के अलावा एक और पिक अप पाइंट बढने की संभावना है ।

वापस आने पर इन बच्चों को 14 दिन के क्वारेंटाईन पर रखा जाएगा

कोटा से वापस आने पर इन बच्चों को 14 दिन के क्वारेंटाईन पर रखा जाएगा। उन्हें सीधे घर जाने की अनुमति नही होगी। उल्लेखनीय है कि अभिभावक परिवहन विभाग के मोबाइल नम्बर 89590-88986 पर सम्पर्क कर सकते हैं।विद्यार्थियो को कोटा राजस्थान से रायपुर लाने के लिए नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर , रायपुर श्री मुकेश कोठारी मोबाइल नंबर 79995-97069 और सहायक नोडल अधिकारी नायाब तहसीलदार श्री कृष्ण कुमार साहू मोबाइल नंबर 99815-76961 को नियुक्त किया गया है। इन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *