Breaking News

राज्य शासन का हेलीकॉप्टर क्रेश… सवार दोनों ट्रेनी पायलट की मौत… रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट का मामला…

इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।

रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इसमें 2 ट्रेनी पायलट सवार थे। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है।ऐहतियातन रायपुर आने वाली सभी फ्लाइट कल तक के लिए कैंसिल कर दी गई है।

इस हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई है। रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश सहाय ने हादसे की पुष्टि की है। CM भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, टेक्निकल फॉल्ट के कारण यह हादसा हुआ। रेस्क्यू टीम और पुलिस मौके पर मौजूद हैं।

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. अगुस्टा हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। रनवे के आखरी छोर पर क्रैश हुआ है। जहां फ़िलहाल घेराबंदी की गई है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट ट्रेनी थे.

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर रात 9 बजकर 10 मिनट पर यह हादसा हुआ। चॉपर के दो पायलट कैप्टल गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव फ्लाइंग प्रैक्टिस कर रहे थे।

हादसे के बाद स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल है। स्टेट हेलीकॉप्टर के दोनों ट्रेनी पायलट की मौत से हड़कंप मच गया है। फायर ब्रिगेड औ CISF की टीम मौके पर पहुंची हुई है।

पायलट का नाम एपी श्रीवास्तव और कैप्टन पांडा सवार थे. प्रैक्टिस के बाद हेलिकॉप्टर लैंड कर रहे थे, इसी दौरान चिंगारी निकलते ही क्रैश हो गया है.