National News

जगन्नाथ रथ यात्रा में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

पुरी

ओडिशा की धार्मिक नगरी पुरी के सरधाबली क्षेत्र में गुदिंचा मंदिर के पास आज तड़के भारी भगदड़ मचने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए जुटे थे। पुरी के ज़िलाधिकारी सिद्धार्थ एस स्वैन ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह घटना सुबह करीब 4 बजे घटी, जब श्रद्धालुओं की भीड़ अचानक बेकाबू हो गई।

घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां छह लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। मारे गए तीन श्रद्धालुओं की पहचान हो गई है। बसंती साहू (बोलागढ़), प्रेमकांत मोहंती (बालीपटना) और प्रवाती दास (बालीपटना) के रूप में हुई है।

प्रशासन सतर्क, जांच के आदेश

जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और हालात को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा रथयात्रा उत्सव के चलते उमड़ी भीड़ के कारण हुआ।

 

error: Content is protected !!