Friday, January 23, 2026
news update
District BeejapurSports

खेल और पढ़ाई जीवन के दो महत्वपूर्ण अंग…
छात्रावास दिवस पर तोयनार पोटाकेबिन में कबड्डी, बैडमिंटन प्रतियोगिता…
बच्चों ने दिखाया उत्साह, पुरूस्कृत हुए…

इंपैक्ट डेस्क.

बीजापुर। तोयनार बालक आवासीय विद्यालय में छात्रावास दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता हुई। जिसमें संस्था के प्राइमरी, मिडिल कक्षाओं के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। अधीक्षक मो. इकबाल खान के मार्गदर्शन में व्हॉलीवाल, कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिता बच्चों के बीच रखी गई थी। जिसमें विजेता खिलाड़ियों और टीमों को पुरूस्कृत किया गया। एक दिनी आयोजन के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से वरिष्ठ पत्रकार सतेंद्र पंथ, गणेश मिश्रा उपस्थित थे। जिनका पुष्पगुच्छ भेंटकर बच्चों ने स्वागत किया। समापन समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का निर्णायक मैच खेला गया।
विजेता-उपविजेता टीमों के अलावा एकल खेल में विजयी प्रतिभागितयों को अतिथियों के हाथों ग्लास, पेन, बैडमिंटन रैकेट से पुरूस्कृत किया गया, इसके अलावा शयन कक्ष स्वच्छता, श्रेष्ठ छात्र नायक के रूप में चयनित बच्चे भी पुरूस्कृत हुए।
अधीक्षक मो. इकबाल ने बताया कि कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए आयोजन छोटे स्तर पर किया गया था, जिसमें बच्चों का उत्साह देखते हुए बना। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने अपने सारगर्भित उदगार में बच्चों को छात्रावास दिवस की शुभकामनाएं देते हुए खेल और शिक्षा को जीवन में महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान आवासीय विद्यालय के सभी स्टॉफ भी मौजूद रहें, जिन्हें ताबेल देकर सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!