Saturday, January 24, 2026
news update
State News

एसपी ने किया 5 थानेदारों का तबादला, नगर सहित जिले की पुलिसिंग होगी बेहतर, विवेक होंगें नगर कोतवाल

न्यूज़ इम्पैक्ट सक्ती 16 अगस्त 23।

एसपी सक्ती एमआर अहिरे ने निरीक्षकों के तबादले की सुंची जारी की गई जिसमें जिले के 5 थानों के प्रभारी बदले गए। वहीं सक्ती का प्रभार जांबाज टीआई विवेक को दिया गया। पुलिस अधीक्षक लगातार जिले सहित नगर की पुलिसिंग को बेहतर करने का प्रयास कर रहें हैं, साथ ही कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने के उद्देश्य से इस तबादले को देखा जा रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ निरीक्षक विवेक शर्मा को सक्ती कोतवाली प्रभारी बनाया गया, वहीं पूर्व में गगन बाजपेयी के तबादले में आंशिक संशोधन करते हुए उन्हें बाराद्वार का प्रभार दिया गया है, राजेश चंद्रवंशी को मालखरौदा, कृष्णचन्द्र मोहले को थाना प्रभारी हसौद का प्रभार दिया गया है, वहीं उपनिरीक्षक कमल मेरिया को अड़भार चौकी प्रभारी बनाया गया है। बता दें कि नगर में लगातार बिगड़ते लायन आर्डर को देखते हुए अनुभवी निरीक्षक को सक्ती का कोतवाल बनाया गया है, जिससे अब काफी हद तक कानून व्यवस्था सुदृढ होगी, वहीं असामाजिक तत्वों की बढ़ती बदमाशी में भी अंकुश लगेगा। बता दें कि गत कुछ दिनों से पत्रकारों पर कुछ बदमाश किस्म के लोगों द्वारा हमला सहित फिरौती की भी मांग की जा रही थी, वहीं कुछ सटोरियों द्वारा लगातार नगर का माहौल खराब करने का भी कुत्सित प्रयास किया जा रहा था, जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे तक पहुंच रही थी, जिसके बाद आज एसपी ने बड़ा कदम उठाते 5 थानों के प्रभारियों को बदल दिया, नगर में चर्चा है कि अब पुलिसिंग बेहतर होगी और थाने के कुछ दलालों पर अंकुश भी लगेगा, जि

error: Content is protected !!