BeureucrateBreaking NewsState News

तो क्या ED के टार्गेट में है छत्तीसगढ़… गुरुवार शाम से सियासी हल्के में चर्चा… कई ख़बरें तैर रही…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।

छत्तीसगढ़ में ED यानी इन्फोर्समेंट डायरेक्टेड की टीम की कार्रवाई को लेकर चर्चा ज़ोरों पर है। मीडिया और सत्ता के बीच बहुत सी ख़बरें तैर रही हैं।

चर्चा तो यह भी है कि गुरुवार देर रात से छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं। होटलों में भी ऐसे किसी टीम को लेकर पता साजी चल रही है।

मीडिया से जुड़े एक वरिष्ठ साथी ने यहाँ तक कहा कि ईडी ने अपनी कार्रवाई को अमल करने के लिए सीआरपीएफ़ की कुछ टुकड़ियों की माँग की थी जिससे यह बात बाहर निकली है।

ख़बरों के मुताबिक़ मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द के अफ़सरों के खिलाफ कार्रवाइयों को लेकर गहमागहमी है।

हांलाकि आज देर शाम तक कहीं भी ऐसी किसी कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में सरकार ने सीबीआई की सीधी कार्रवाई पर रोक लगाई हुई है। आर्थिक अपराध को लेकर ईडी की कार्रवाई पर रोक नहीं है।

हाल में कई विपक्षी दलों के नेताओं के ठिकानों पर ईडी ने छापा डालकर चौंकाया है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में राजनीतिक तौर पर कांग्रेस की सरकार पर केंद्र की निगरानी से इंकार नहीं किया जा सकता।