Technology

स्नैपड्रैगन 8एस जन 3 चिपसेट प्रस्तुत: भारतीय बाजार में क्या होगी इसकी प्रभावशीलता?

Qualcomm ने अपना एक नया चिपसेट लॉन्च किया है, जिसे खास तौर पर किफायती फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया है. ये चिपसेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स से लैस है और यूजर्स के काफी काम आ सकता है. क्वालकॉम ने अपने ब्लॉग में बताया कि मार्च महीने में लॉन्च होने वाले कुछ स्मार्टफोन्स इसी नए चिपसेट से चलेंगे. इस चिपसेट के खास फीचर्स में दमदार AI क्षमता, बेहतर कैमरा सिस्टम, शानदार गेमिंग परफॉरमेंस, तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी और बेहतरीन साउंड क्वालिटी शामिल हैं. 

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भी नए चिपसेट वाले अपने फोन की जानकारी देनी शुरू कर दी है. मोटोरोला, शाओमी समेत कंपनियां इस चिपसेट के साथ अपने हैंससेट मार्केट में उतारेंगी. हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं, जो इस लेटेस्ट चिपसेट के साथ आएंगे. आइए देखते हैं इस लिस्ट में किस-किस मोबाइल फोन का नाम शामिल है. 

इन फोन्स में मिल सकता है Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट 
 
मोटोरोला ने Weibo पर कन्फर्म किया कि वह एक फोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Moto X50 Ultra है. यह स्मार्टफोन  Snapdragon 8s Gen 3 SoC चिपसेट के साथ आ सकता है. भारत समेत ग्लोबल मार्केट में यह फोन Motorola Edge 50 Pro के नाम से एंट्री कर सकता है. वहीं, अमेरिका में यह फोन Motorola Edge+ (2024) नाम से लॉन्च हो सकता है. इस हैंडसेट में 6.7 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकती है, जो 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आएगी. इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिल सकता है और यह फोन तीन कलर ऑप्शन में डेब्यू कर सकता है. 

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भी Weibo पर कन्फर्म किया कि वह अपने नए स्मार्टफोन को ग्लोबल लॉन्च करेगा, जिसका नाम Xiaomi Civi 4 Pro है. यह हैंडसेट शाओमी के हाइपरओएस यूजर इंटरफेस के साथ आएगा. इसके साथ ही शाओमी का एक और हैंडसेट 24053PY09I मॉडल नंबर के साथ बीआईएस सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है. 

रेडमी ने Weibo पोस्ट में अपने एक नए अपकमिंग मिड-रेंज स्मार्टफोन को टीज किया है, जो Snapdragon 8s Gen 3 SoC के साथ आ सकता है. हो सकता है कि यह रेडमी की नई सीरीज हो. भारत में यह स्मार्टफोन Redmi Note 13 Turbo के नाम से लॉन्च हो सकता है. इस डिवाइस में 6.78 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा iQoo ने Weibo पर अनाउंस किया कि वह अपनी Z9 सीरीज को चीन में लॉन्च कर सकती है. ये सीरीज Snapdragon 8s Gen 3 SoC के साथ मार्केट में एंट्री कर सकती है.