National News

72 साल की उम्र में सीताराम येचुरी का निधन, एम्स में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली
सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी का गुरुवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया। उन्होंने 72 साल की उम्र में निधन हो गया है।

उन्हें नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में रेस्पिरेटरी सपोर्ट पर रखा गया था। सीतारमण येचुरी को 19 अगस्त में सीने में संक्रमण के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया। उनकी पार्टी के मुताबिक डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रख रही है।

 कौन थे सीताराम येचुरी-

वह एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे. वो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव थे. सीताराम येचुरी का जन्म चेन्नई में 12 अगस्त 1952 को हुआ था. उन्होंने सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली से अर्थशास्त्र में बीए और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से एमए किया हुआ है. वो 1974 में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़ गए थे.

इसके बाद वो 1975 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सदस्य बन गए थे. उनको 1984 में सीपीआई एम की केंद्रीय समिति में शामिल किया गया था.

इसके बाद वो 2015 में पार्टी के महासचिव गए थे. वो 2005 में पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए चुने गए थे. उन्हें वामपंथी राजनीति का प्रमुख चेहरा चेहरा माना जाता थे.