7 अक्टूबर तक NCB की हिरासत में रहेंगे शाहरुख खान के बेटे आर्यन… Whatspp चैट से खुले कई राज…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इंपैक्ट डेस्क
ड्रग्स मामले में एनसीबी ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने कल आर्यन सहित तीन आरोपियों को हिरासत में भेज दिया था। वहीं, आज उन्हें फिर कोर्ट में पेश किया गया जहां से आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है।
इससे पहले कोर्ट में एनसीबी की ओर से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने आर्यन खान के वाट्सएप चैट को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं। सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कोर्ट को बताया कि आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट से पता लगा है कि उसने ड्रग्स के लिए कैश ट्रांसजेक्शन किये हैं। उन्होंने कहा कि आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट से कई जानकारी मिली है, जिसकी जांच हमें करनी है। आर्यन खान व्हाट्सएप पर ड्रग्स पैडलर के साथ ड्रग्स की बातें कोड वर्ड में किया करते थे।
एनसीबी के वकील ने कहा कि आर्यन खान के अलावा बाकी के आरोपी भी रैकट के तौर पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आर्यन ने विदेश में भी ड्रग्स लिया, इसलिए एनसीबी इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का पता लगाना चाहती है। इसलिए आर्यन और दूसरे आरोपियों की रिमांड मांग रहे हैं। जिरह के दौरान अनिल सिंह ने कहा कि आर्यन को क्यों इन्वाइट किया गया था? उनके साथ के लोगों के पास ड्रग्स मिले हैं। आर्यन की इनके साथ चैट मिले हैं। क्या इस बात की जांच नहीं होनी चाहिए?