Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस से बातचीत करते दिखे शाहरुख खान

मुंबई

बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान स्पॉट किए गए। एक्टर अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक कराते और बातचीत करते नजर आए। शाहरुख ब्लैक टी-शर्ट और सफारी पैंट में दिखे। उन्होंने बालों की पोनी बनाकर अपना लुक कम्प्लीट किया। शाहरुख खान का फैंस से रूबरू होने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शाहरुख खान को हाल ही में जी सिने अवॉर्ड समारोह में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। उन्होंने अपने विनिंग स्पीच के दौरान सभी का शुक्रिया अदा किया।

शाहरुख ने स्पीच में कहा था- मुझे अवॉर्ड जीते हुए कुछ 8-9 साल हो गए हैं। हालांकि इस दौरान मुझे लोगों का प्यार ही प्यार मिल रहा था, लेकिन अवॉर्ड नहीं मिल रहा था। ये बहुत सालों के बाद मेरा पहला अवॉर्ड है। मैं अपनी पूरी पर्सनल टीम को शुक्रिया कहना चाहता हूं। एक छोटी सी पर्सनल बात भी बताना चाहूंगा। चार-पांच साल पहले जब कुछ फिल्में नहीं चली थीं, तो मैं खुद से बुरा मान गया था। उस वक्त मैंने फिल्में करना छोड़ दिया था और घर बैठकर पिज्जा और रोटियां बनाने लग गया। बच्चों के साथ खेलने लग गया। फिर उसके बाद कोविड आ गया था। शुक्रिया सारी जूरी मेंबर का जिन्होंने मुझको बेस्ट एक्टर के लायक समझा.. जब बहुत सालों तक अवॉर्ड नहीं मिला था, तो लगने लगा था कि अब मुझे अवॉर्ड नहीं मिलेगा। हालांकि ये ट्रॉफी देखकर मुझे बहुत खुशी हुई है। मुझे अवार्ड्स बहुत अच्छे लगते हैं, मैं थोड़ा लालची जो हूं। पिछले साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम दिखे थे।

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया था- जनवरी 2023 में फिल्म रिलीज के तुरंत बाद, आदित्य चोपड़ा और रफङ ने स्पाई यूनिवर्स के तहत 'पठान' को एक स्टैंडअलोन फ्रेंचाइजी में बदलने का फैसला कर लिया था। इस साल दिसंबर से मेकर्स 'पठान 2' पर काम करना शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा शाहरुख जल्द ही अपनी बेटी सुहाना के साथ भी एक फिल्म में नजर आएंगे। सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी ये एक जासूसी-थ्रिलर फिल्म होगी।

error: Content is protected !!