शराब घोटाले पर सनसनीखेज दावा- शराब घोटाले पर कांग्रेस ने जारी किया ऑडियो, AAP के विधायक ने खुद कबूला
नई दिल्ली
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी ने कथित शराब घोटाले पर एक सनसनीखेज दावा किया है। कांग्रेस पार्टी ने एक ऑडियो जारी करते हुए आरोप लगाया है कि यह आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान की किसी के साथ बातचीत है जिसमें वह शराब घोटाले को लेकर कबूल कर रहे हैं कि किस तरह इसे अंजाम दिया गया। मीडिया इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 1.37 मिनट का एक ऑडियो जारी किया। दावा किया गया कि इसमें नरेला से आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान की आवाज है। वह किसी से बात करते हुए बता रहे हैं कि किस तरह पार्टी के लिए धन एकत्रित करने के लिए शराब नीति लाई गई।
पवन खेड़ा ने कहा, 'नरेला के मौजूदा विधायक शरद चौहान किसी से बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वह मनीष के साथ बैठे थे जब नायर शराब पॉलिसी लाया और उस पर चर्चा हुई। उन्होंने मनीष को कहा कि यह मत करिए, गड़बड़ हो जाएगी, हर क्षेत्र में शराब की दुकानें खुल जाएंगी। मनीष ने कहा कि अगर यह नहीं करेंगे तो चुनाव लड़ने के पैसे कहां से आएंगे। शरद चौहान कहते हैं कि उसके बाद गुजरात का चुनाव लड़ा, गोवा का चुनाव लड़ा तो पैसे यहीं से आए। अब पैसे पंजाब से आ रहे हैं, पहले तो शराब के ठेकों से आए। मुझे मनीष ने कहा कि तुम भी दो कंपनियों से सेटलमेंट कर लो। मैंने राजेश के साथ मिलकर प्लान भी बना लिया। लेकिन मैं बच गया नहीं किया, नहीं तो आज मैं भी जेल में होता। ये शरद चौहान के शब्द हैं।'
देवेंद्र यादव ने कहा कि इसी शराब घोटाले के बाद मुख्यमंत्री और मंत्री जेल रहकर आए हैं और जमानत पर हैं। उन्होंने कहा, 'हम लगातार कहते रहे हैं कि जो आम आदमी पार्टी की सरकार रही है उसने अपने चरित्र को जैसा दिखाने की कोशिश की थी, जो वादे दिल्ली की जनता से किए थे, उसमें से एक बड़ा था कि हम भ्रष्टाचार खत्म करेंगे और पारदर्शिता लाएंगे। इसके विपरीत हम इनकी कहनी-कथनी का अंतर देख रहे हैं। नरेला के मौजूदा विधायक और उम्मीदवार बता रहे हैं कि किस तरह से पूरे घोटाले को टॉप लीडरशिप ने अंजाम दिया।'