टोक्यो पैरालिंपिक में भारत को दूसरा मेडल : हाई जंपर निशाद कुमार ने 2.06 मीटर की जंप के साथ सिल्वर जीता, भविनाबेन पटेल ने दिलाया था पहला मेडल…
Impact desk.
टोक्यो पैरालिंपिक में रविवार का दिन भारत के लिए बेहतरीन साबित हुआ। भविनाबेन पटेल ने विमेंस टेबल टेनिस की क्लास-4 कैटेगरी में सिल्वर जीता। इसके बाद मेंस T47 हाई जंप में निशाद कुमार ने 2.06 मीटर की जंप के साथ एक और सिल्वर भारत के नाम कर दिया। इस इवेंट में भारत के एक अन्य एथलीट राम पाल पांचवें स्थान पर रहे।
अमेरिका को रॉड्रिक टाउनसेंड ने 2.15 मीटर की जंप के साथ गोल्ड मेडल जीता। डलास ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। वहीं, निशाद कुमार ने एशियन रिकॉर्ड बनाया।