कबाड़ के जुगाड़ मेला बकावंड में सम्पन्न : 100 से अधिक स्वनिर्मित स्वचालित माडल की लगी प्रदर्शनी…
इम्पैक्ट डेस्क.
बकावंड। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा खेल-खेल में बच्चों की पढ़ाई कराने और कबाड़ सामग्री से नवाचार के माध्यम से शिक्षा को रुचिकर बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत सद्भभावना भवन बकावंड में विकास खंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ मेले का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ मेले में भाषा, गणित तथा विज्ञान विषय पर आधारित अनुपयोगी सामग्री से स्व निर्मित करीब 100 से अधिक मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई। ये सभी माडल 12 सितंबर को जोन स्तर हुए स्पर्धा से चयनित होने उपरांत ब्लाक स्तर पर प्रदर्शनी लगाई गई।
*लो कॉस्ट, नो कॉस्ट मटेरियल से निर्मित*
विकासखंड बकावंड के बीआरसी अनिल पांडे ने इस दौरान बताया कि शिक्षकों व विद्यार्थियों के द्वारा बच्चों में शिक्षा की गुणवता बढ़ाने और विज्ञान तथा गणित की कठिन अवधारणाओं को स्पष्ट करने के लिए सहायक शिक्षण सामग्री का निर्माण किया गया है। यह सामग्री विषय एवं विषय वस्तु के अनुरूप लो कॉस्ट, नो कॉस्ट मटेरियल से निर्मित की गई है। इस तरह यह सामग्री कबाड़ से जुगाड़, बेकार वस्तुओं से, प्राकृतिक और कम लागत सामग्री से विकसित की जाती है।
ये रहे विजेता
कबाड़ से जुगाड़ मेले में आयोजित मेले में प्राथमिक स्तर पर गणित माडल में बोरपदर जोन प्रथम तथा सरगीपाल जोन द्वितीय स्थान तथा माध्यमिक स्तर पर सरगीपाल जोन तथा बकावंड द्वितीय स्थान पर रहे। भाषा के मॉडल में प्राथमिक स्तर पर तोंगकोंगरा जोन प्रथम तथा बकावंड जोन द्वितीय स्थान पर तथा माध्यमिक स्तर पर बकावंड प्रथम तथा मूली जोन द्वितीय स्थान पर रहे। विज्ञान मॉडल में माध्यमिक स्तर पर बकावंड जोन प्रथम तथा सरगीपाल जोन द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं क्विज स्पर्धा के अंतर्गत प्राथमिक स्तर पर भाषा में सरगीपाल प्रथम व पहुरबेल जोन द्वितीय स्थान, गणित में बोरपदर प्रथम व सरगीपाल जोन द्वितीय स्थान पर रहे।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि जगमोहन बघेल, बीआरपी चंद्रशेखर नायडू, ब्लॉक पीएलसी नोडल एच बघेल, रामलाल, गंगाराम, महेशराम, अनंत देवांगन, फूल दास नागेश, चंद्रशेखर पांडे, चिंगडू राम, परमेश्वर जोशी, संजय ध्रुव, फ्रैंकलिन बर्लिन, मधुसूदन कश्यप, दिलीप बैस, नीलमणि साहू, कुरसो राम ठाकुर, सितेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे।