District Bastar (Jagdalpur)

दीदी योजना से जोड़ने हेतु की गई बैठक…

Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर 04 दिसम्बर 2023/ महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार के सेल्फ हेल्पिंग ग्रुप समेत कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसमें से एक है लखपति दीदी योजना। सेल्फ हेल्पिंग ग्रुप से जुड़ी महिलाएं इस योजनाए के तहत अपना काम कर न केवल खुद आत्मनिर्भर हो रही है बल्कि अन्य महिलाओं को भी रोजगार मुहैया करवाने की दिशा में काम कर रही हैं। बस्तर जिले के बकावंड विकासखंड को योजना क्रियान्वयन हेतु चिन्हांकित किया गया है। इसके लिए बकावण्ड ब्लॉक में सीईओ जनपद  एस.एस. मंडावी के अध्यक्षता में, महिला लखपति पहल के अंतर्गत मासिक ब्लॉक स्तरीय समन्वय समिति (बीएलसीसी) की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बिहान, मनरेगा, स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा, कृषि, पंचायत, महिला बाल विकास, मत्स्य पालन विभाग, उद्यानिकी विकास, टीआरआईएफ बकावण्ड टीम और अन्य सभी लाइन डिपार्टमेंट के सदस्य उपस्थित थे।

बैठक के दौरान आने वाले जन योजना अभियान अंतर्गत जीपीडीपी और वीपीआरपी प्रक्रिया के सफल क्रियान्यवयन पर चर्चा हुई, साथ ही वीपीआरपी में आईएनआरएम  एकीकृत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन संबंधित माँगों का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य, पानी अन्य संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई। विभागों के जीपीडीपी एवं वीपीआरपी प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग प्रदान करने एवं नियमित बैठक के द्वारा सफल संपादन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए बैठक का समापन हुआ।