RaipurState News

रायपुर में धर्मांतरण को लेकर हंगामा: बजरंग दल की दबिश, 5 लोग हिरासत में

रायपुर

राजधानी में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. आधी रात में एक मकान पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दबिश दी और धर्मांतरण कराने वालों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के मुर्रा भट्टी इलाके का है.

बजरंग दल ने भुनेश्वर यादव के मकान में प्रार्थना सभा के जरिए करीब 70 लोगों का धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है. पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.

इस मामले को लेकर गुढियारी थाना प्रभारी भेखलाल चंद्राकर ने बताया कि कल रात करीब 8 बजे के भुनेश्वर यादव नामक युवक के घर में बवाल चल रहा था. बजरंग दल धर्मांतरण को लेकर भारी विरोध कर रहा था. इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

error: Content is protected !!