Saturday, January 24, 2026
news update
District Dantewada

21वे दिन रथयात्रा पहुंचा दंतेवाड़ा जिला : गीदम के हारम चौक में भव्य स्वागत हुआ “संविदा नियमितीकरण रथ का”… दंतेश्वरी मंदिर से ढोल नाचा के साथ पदयात्रा करते दुर्गा पंडाल पहुंचें संविदाकर्मी…

इम्पैक्ट डेस्क.

रायपुर. छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले वर्तमान सरकार के चुनाव पूर्व जन घोषणा पत्र में किए गए नियमितिकरण वादे को पूरा करने को लेकर 16 मई 2023 से 21 जून 2023 तक राज्य के 33 जिले के जिलाधीश को ज्ञापन सौंपने संविदा नियमितिकरण रथयात्रा निकाली गई है। इसी क्रम में 21वें दिन बीजापुर जिले से रथ पहुंची दंतेवाड़ा, जिसका गीदम में हुआ भव्य स्वागत, रथ की पूजा अर्चना कर बस्तर के पारंपरिक रीती रिवाजो से प्रदेश अध्यक्ष एवम प्रांतीय टीम का स्वागत किया गया। जिला दंतेवाड़ा के सभी संविदा कर्मचारी गीदम नगर से बाईक रेली निकालकर अपनी नियमितीकरण की मांग को बुलंद किया गया। गीदम नगर से बाईक रेली करते हुए मां दंतेश्वरी की पावन नगरी दंतेवाड़ा में रथ का भ्रमण करते हुए दंतेश्वरी मन्दिर पहुंचे जिले के सभी संविदा कर्मचारी। सभी संविदा कर्मचारियों ने दंतेश्वरी मन्दिर प्रांगण में रथ का पूजा अर्चना कर बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी से नियमितीकरण की अरदास सभी संविदा कर्मचारियों के लगाई।। उसके पश्चात ढोल नाचा के साथ जिले के सभी संविदा कर्मचारी मां दंतेश्वरी मंदिर से पदयात्रा करते हुए दुर्गा पंडाल पहुंचे।। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेश तिवारी भूपेश सरकार के पास अब बहुत कम समय शेष है, सरकार ने इन कर्मचारियों से जनघोषण पत्र में वादा के बाद भी अभी तक किसी भी प्रकार से संवाद कायम नहीं की है। संविदाकर्मी गैर लोकतांत्रिक एवं सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहे हैं। श्री चंद्रकांत जयसवाल एवम श्री सतीश गौतम, जिला अध्यक्ष रायगढ़ ने बताया कि सरकार के मुखिया माननीय श्री भूपेश बघेल जी द्वारा 14 फरवरी 2019 को कर्मचारियों के मंच पर आकर यह घोषणा की गई थी कि, यह वर्ष किसानों का है अगला वर्ष आप कर्मचारियों का होगा।
बहुत ही चिंताजनक बात है कि, ना केवल कांग्रेस पार्टी बल्कि सरकार तथा सरकार के मुखिया द्वारा कही गई संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की कोई भी बात आज पर्यंत तक सत्य नहीं हुई है सरकार के मुखिया के नाते माननीय मुख्यमंत्री महोदय विधानसभा में या अन्य मीडिया माध्यमों में नियमितीकरण की अपनी बात तो कहते हैं किंतु आज तक इस पर किसी भी प्रकार का ठोस अमल नहीं किया गया ।
प्रांतीय प्रवक्ता एवम प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री सूरज सिंह ठाकुर का कहना है कि विगत साढ़े चार साल में सैकड़ों आवेदन निवेदन किए गए है किंतु सरकार संवादहीन और हम कर्मचारियों के लिए संवेदनहीन है। आज पर्यंत हमारे ज्ञापन , आवेदन में किसी भी प्रकार का पत्राचार नहीं किया गया इस दशा में राज्य का हर विभाग का प्रत्येक संविदा कर्मचारी आक्रोशित है और इसी आक्रोश के कारण प्रदेश के संविदा कर्मचारी लामबंद होकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय ले चुके हैं । जिला संयोजक कु श्वेता सोनी ने बताया कि ज्ञापन में मानसून सत्र में प्रस्तुत अनुपूरक बजट में अनिवार्य रूप से नियमितीकरण का अपना वादा कांग्रेस पार्टी और उसकी सरकार पूरी करे।
यात्रा का अंतिम जिला रायपुर होगा जिसमें एक विशाल प्रदर्शन मांगों को लेकर किया जाएगा तथा आप सभी संविदा कर्मचारी साथियों का आवाहन करते हुए आंदोलन को अनिश्चितकालीन आंदोलन का रूप दिया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष श्री भूपेंद्र साहू, महासचिव मनीष साहू, कोषाध्यक्ष दिनेश कराटीया, सचिव निशांत गौतम, सूरज सिंह, महेंद्र राणा, संगीता, ललिता मरकाम, मुकेश अहिरवार, स्वरूप नायक, देवेंद्र देशमुख, कोमल ठाकुर, बलदेव सकनी एवम अन्य संविदा कर्मचारी उपस्थित रहें।।

error: Content is protected !!