राजीव गांधी स्मृति ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू…पहला मैच गीदम व सुकमा के बीच…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
राजीव गांधी स्मृति ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता संभाग स्तरीय की शुरुआत हो गई है। पहला मैच गीदम व सुकमा के मध्य खेला जाएगा। जिप अध्यक्ष हरीश कवासी ने प्रतियोगिता की शुरुआत की।

आज जिला मुख्यालय मिनी स्टेडियम में संभाग स्तरीय राजीव गांधी स्मृति डयूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, करण देव, राजू साहू ने फीता काट प्रतियोगिता की शुरुआत की। यहाँ मिनी स्टेडियम में बीते कई दिनों से यहां क्रिकेट प्रशिक्षण चल रहा है। युवा नेता दुर्गेश रॉय ने बताया कि संभाग स्तरीय प्रतियोगिता कराई जा रही है। जिसमे कई टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजन के पीछे एकमात्र उद्देश्य युवाओ को मौका देना है। इस दौरान लक्षमण मंडावी, गीता कवासी, मनोज चौरसिया, शेख गुलाम, गुलाम मुर्तीजा, सुनील राठी, विनोद पिद्दी मौजूद रहे।

खेल में अनुशासन जरूरी- हरीश कवासी
जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि कोई भी खेल में अनुशासन जरूरी है। हार-जीत खेल में चलता रहता है लेकिन मेहनत व लगन के साथ खिलाड़ियों को खेलना चाहिए। आने वाले दिनों में ऐसे ही आयोजन होते रहेंगे। ताकि युवाओ को मौका मिल सकें
