राहुल गांधी से बोले राजीव बजाज- कोरोना को लेकर हमारे यहां फैक्ट चेक में कमी रही
इम्पेक्ट न्यूज डेस्क।
कोरोना संकट के बीच चरमराती दिख रही अर्थव्यवस्था को लेकर पूरे विपक्ष समेत कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सरकार को घेर रहे हैं। राहुल आए दिन किसी न किसी एक्सपर्ट से इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं। आज राहुल ने बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज से बात की। राहुल ने सबसे पहले बजाज से उनके इलाके में कोरोना की स्थिति पूछी। बजाज ने जवाब दिया- ये नया माहौल है, हम इसमें ढलने की कोशिश कर रहे हैं।
बजाज ने कहा कि यह काफी अजीब है। मुझे नहीं लगता कि किसी ने कल्पना की थी कि दुनिया को इस तरह से बंद कर दिया जाएगा। मुझे नहीं लगता कि विश्व युद्ध के दौरान भी दुनिया बंद थी। तब भी चीजें खुली थीं।यह एक अनोखी और विनाशकारी घटना है।
इसपर राहुल ने कहा कि किसी ने सोचा नहीं होगा कि दुनिया इस तरह लॉक हो जाएगी, विश्व युद्ध में भी ऐसा नहीं हुआ? तो बजाज बोले- हमारे जापान, सिंगापुर में दोस्त हैं इसके अलावा दुनिया के कई देशों में बात होती है। भारत में एक तरह का ड्रैकियन लॉकडाउन है, ऐसा लॉकडाउन कहीं पर भी नहीं हुआ है। दुनिया के कई देशों में बाहर निकलने की अनुमति थी, लेकिन हमारे यहां स्थिति अलग रही।