Saturday, January 24, 2026
news update
Big news

इस दिन छत्तीसगढ़ आ रहे हैं राहुल गांधी…

इंपैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है। जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोक दी है। वहीं पांच सालों से सूखा काट रही भाजपा सत्ता वापसी के लिए झटपटा रही है। इन सब के बीच केंद्रीय मंत्रियों का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा जारी है।


इसी बीच 25 सितंबर को एक बार फिर राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार वे 25 सितंबर को तखतपुर में सभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद 28 सितंबर को मल्लिकार्जुन खरगे राजनांदगांव आएंगे। बलौदाबाजार-भाटापारा में भरोसे के सम्मेलन भी शामिल होंगे।


कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की पहली बैठक 25 सितम्बर को होने वाली है। शाम 6 बजे राजीव भवन में चुनाव अभियान समिति की बैठक होगी। यह समिति स्पीकर डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में बनाई गई है. PCC प्रभारी कुमारी शैलजा, CM भूपेश बघेल समेत सभी सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में चुनाव अभियान की रणनीति पर चर्चा होगी

error: Content is protected !!