ओछी राजनीति का परिचायक है पुरंदेश्वरी का बयान…
Impact desk.
भाजपा की छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के द्वारा आज भाजपा के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए बयान की छ. ग. कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने कड़ी निंदा करते हुए इसे निम्न स्तर की राजनीति का परिचायक बताया है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि 15 वर्षों के कुशासन के बाद जब भाजपा 15 सीटों पर सिमट कर रह गई तो उन्हें ऐसे चिंतन शिविर की याद आ रही है।बस्तर अंचल जहां से भाजपा का सूपड़ा साफ हो चुका है वहां भाजपा का अस्तित्व बचाने के लिए पार्टी के द्वारा एक आलीशान होटल में नाच,गाने के साथ चिंतन शिविर आयोजित करना इनकी सामंतवादी सोच का परिचायक है।
आज जब संपूर्ण देश महंगाई की विभीषिका से जूझ रहा है, कोरोनावायरस पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, देश का किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत् है इन विषम परिस्थितियों में चिंतन शिविर के नाम पर भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा एक पांच सितारा होटल में ऐसे आयोजन का किया जाना भाजपा के पार्टी विद डिफरेंस का एक नायाब उदाहरण है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि भाजपा की छ. ग. प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के द्वारा संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश सरकार को हटाने को लेकर कही गई बातें अपने आप में असंसदीय हैं जिसकी जितनी भत्सर्ना की जाए वह कम है और यह भाजपा की राजनीतिक शुचिता का परिचायक भी है।