Friday, January 23, 2026
news update
State News

प्रधानमंत्री मोदी भी बस्तर दो बार आ चुके हैं, और ये बस्तर है पाकिस्तान नहीं, गृहमंत्री का आना कोई बड़ी बात नहीं… मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा पर कसा तंज…

इम्पैक्ट डेस्क.

जगदलपुर में मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी जी भी बस्तर में दो बार आए हैं गृहमंत्री का बस्तर आना कोई बड़ी बात नहीं। बस्तर क्या कोई पाकिस्तान में थोड़ीना है। इसलिए ये कोई नई बात नहीं। उनका स्वागत है। प्रधानमंत्री के बाद गृहमंत्री दूसरा सबसे शक्तिशाली नेता होता है। अमित शाह यहां आने के बाद लोगों के लिए क्या किए ये जानना जरूरी है। प्रधानमंत्री भी दो बार बस्तर आकर गए हैं। कवासी लखमा ने धर्मांतरण के मामले में भाजपा पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा गृहमंत्री के कार्यक्रम में हमें नहीं बुलाया गया, क्योंकि हम कांग्रेस पार्टी के लोग हैं। यहां के बड़े-बड़े भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी नहीं बुलाया गया। इसमें हमारी बेइज्जती नहीं बल्कि उनको मजाक में लिया गया है।

error: Content is protected !!