Saturday, January 24, 2026
news update
CrimeDistrict Beejapur

बीजापुर के शिव मंदिर में पूजा कर रहे पुजारी की कुल्हाड़ी के काटकर हत्या, लोगों में दहशत…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर जिले के मिरतुर थाना इलाके के मंदिर पारा में बीती रात पूजा करने के दौरान अज्ञात लोगों ने पुजारी की कुल्हाड़ी मार हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गई है।

वहीं पुलिस की तरफ से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। मिरतुर थाना प्रभारी ने बताया की मिरतुर के मंदिर पारा में रहने वाला रामा राम कडती (30) शनिवार की शाम को अपने घर से कुछ दूरी पर ही बने शिव मंदिर में पूजा कर रहा था।

इस दौरान करीब सात बजे अचानक तीन लोग हाथ में कुल्हाड़ी लेकर मंदिर आए, यहां पूजा करने के दौरान रामा राम के सिर में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में रामा राम की मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद लोगों में डर का माहौल बन गया।

आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए, मिरतुर थाना प्रभारी ने घटना को नक्सली घटना से इनकार किया है, उनका कहना है कि कोई नक्सली पर्चा मिला है, पुलिस जांच में जुटी हुई। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

आसपास के लोगों का कहना था की रामा राम के घर से कुछ दूरी पर ही मंदिर होने के कारण पूजा पाठ वही करता था, साथ ही मृतक शादीशुदा था, लेकिन उसके बच्चे नहीं थे।

error: Content is protected !!