Saturday, January 24, 2026
news update
viral news

पुजारी अमोघ लीला दास ने स्वामी विवेकानंद के बारे में की अपमानजनक टिप्पणी… इस्कॉन ने लगाया प्रतिबंध…

इम्पैक्ट डेस्क.

इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) ने पुजारी अमोघ लीला दास पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इस्कॉन ने कहा कि उसने स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस के बारे में की गईं टिप्पणी जो विवाद पैदा हुआ, उसके बाद लीला दास पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

गौरतलब है कि अमोघ लीला दास ने स्वामी विवेकानंद की मछली सेवन के लिए आलोचना करते हुए कहा था कि एक सदाचारी व्यक्ति कभी भी किसी प्राणी को हानि नहीं पहुंचा सकता। उन्होंने रामकृष्ण की शिक्षा “जतो मत ततो पथ” (जितनी राय, उतने रास्ते) पर भी व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा था कि हर रास्ता एक ही मंजिल तक नहीं जाता।

तृणमूल कांग्रेस के नेता ने की थी कार्रवाई की मांग
बता दें कि अमोग लीला दास की टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि हम इस्कॉन का सम्मान करते हैं, लेकिन उसे अब दास को रोकना चाहिए। रामकृष्ण और विवेकानंद का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने साधु के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।

इस्कॉन ने बयान जारी कर कहा कि दास के विचार उनके मूल्यों और शिक्षाओं का हम प्रतिनिधित्व नहीं करते। हम धार्मिक मान्यताओं और प्रथाओं के प्रति किसी भी प्रकार के अनादर और असहिष्णुता की आलोचना करते हैं। अपमानजनक टिप्पणियां दास में आध्यात्मिक पथों और व्यक्तिगत विकल्पों की विविधता को लेकर जागरूकता की कमी को दर्शाती हैं।

error: Content is protected !!