District Beejapur

इंद्रावती नाव हादसे पर सियासत शुरू… पूर्व युवा आयोग सदस्य समेत भाजपा ने मौत के लिए प्रशासन को ठहराया कसूरवार… मृत फार्मासिस्ट को शहीद का दर्जा देने अजय ने उठाई मांग…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर. इंद्रावती नाव हादसे में फार्मासिस्ट की मौत का मामला सियासी तूल पकड़ता दिख रहा है। हादसे के लिए भाजपा के साथ-साथ राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह ने सीधे तौर पर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।

पत्रकार वार्ता में अजय ने कहा कि मृत फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक की मौत महज हादसा नही बल्कि इसके लिए प्रशासन को वे जिम्मेदार मानते है।
प्रशासन एक अदद अच्छी नाव का प्रबंध आज पर्यंत उन मैदानी कर्मियों के लिए नही कर पाया है जो हर रोज जोखिम उठाकर नदी-नालों को पार करते है।

अजय ने मांग उठाई की प्रदीप की मौत को महज हादसा ना मानते हुए उसे शहीद का दर्जा मिलना चाहिए, इतना ही नही अगर प्रशासन उन मैदानी कर्मचारियों के लिए दुरुस्त नाव या लाइफ जैकेट का बंदोबस्त करने में असमर्थ है तो उन्हें कर्मचारियों की सूची उपलब्ध करा दे, वे उन्हें लाइफ जैकेट बाटेंगे, प्रशासन पर तंज कसते अजय ने यह भी कहा कि हादसे के लिए वे प्रशासन को जिम्मेदार मानते है और पूरे मामले में जिन अफसरों ने कर्मचारियों की सुरक्षा को ताक पर रखा उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी करते है।

दूसरी ओर भाजपा जिला अध्यक्ष मुदलियार ने प्रेस नोट जारी कर हादसे में प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाया है।
मुदलियार के मुताबिक प्रशासन उच्च अफसर-नेताओ के दौरे में सहूलियत में कोई कसर नही छोड़ता, लेकिन जान हथेली पर लेकर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के प्रति नजरिया बिल्कुल संवेदनहीन है। भाजपा इसे हादसा ना मानते हुए इसमे प्रशासन की लापरवाही देखती है।

error: Content is protected !!