‘पीएम मोदी महंगाई और बेरोजगारी कम नहीं कर पाए’… मंत्री रविंद्र चौबे बोले- डॉ. रमन विस्मृत लोप के शिकार हो चुके हैं…
इम्पैक्ट डेस्क.
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ षड़यंत्र हो रहा है। नरेंद्र मोदी ने बनारस से चुनाव लड़ने के पहले कहा था कि उन्हें गंगा मइया ने बुलाया है। महंगाई और बेरोजगारी कम करेंगे। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे, किसानों की आय दोगुना करेंगे। समर्थन मूल्य को डेढ़ गुना करेंगे और वो कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. रमन सिंह भाजपा की मुख्यधारा से उपेक्षित हैं, इसलिए अप्रत्यक्ष रूप से मोदी के खिलाफ षडयंत्र करने इस तरह गंगा मइया का उपयोग कर रहे हैं।
रायपुर में कृषि एवं पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि डॉ. रमन सिंह विस्मृत लोप के शिकार हो चुके हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कौशल्या माता मंदिर में प्रणाम करके अच्छे कार्य की सराहना की है। डॉ. रमन सिंह भी चंदखुरी में माता कौशल्या के दरबार में जाएंगे। गोद में श्रीराम भगवान की मूर्ति को प्रणाम करेंगे तो मुझे लगता है कि उनको सद्बुद्धि आ जाएगी। चंदखुरी में कब्रिस्तान पर रविंद्र चौबे ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है।
कांग्रेस को 36 वादों की याद दिला रही भाजपा
बता दें कि महासमुंद से भाजपा ने की आंदोलन की शुरुआत की है। इसका नाम गंगाजल के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी मैदान में दिया गया है। भाजपा इस आंदोलन के जरिए कांग्रेस सरकार को चुनाव के पहले किए गए 36 वादों की याद दिला रही है। किस तरह कांग्रेस ने गंगाजल हाथ में लेकर वादा किया था, लेकिन सत्ता पर काबिज होने के बाद उसे पूरा नहीं किया। कांग्रेस के जनघोषणा पत्र को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता भूपेश बघेल सरकार पर हमलावर है। इधर कांग्रेस ने भाजपा की गंगाजल कलश यात्रा को दुष्प्रचार करार देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को कानूनी नोटिस भेजने की बात कही है।