Saturday, January 24, 2026
news update
District Beejapur

पुलिस का मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने की हत्या… मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को घर से घसीट कर धारदार हथियार से काट डाला…

इंपेक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का कोहराम जारी है। अब खबर आई है कि नक्सलियों ने एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की हत्या कर दी। उन्हें शक था कि व्यक्ति पुलिस का मुखबिर था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति की हत्या की गई है उसकी उम्र 38 वर्ष के करीब थी। 

घर से घसीट कर बेरहमी से की हत्या 
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, माओवादी जनमिलिशिया के सदस्यों ने शनिवार की रात घटना को अंजाम दिया। बसगुडा थाना क्षेत्र स्थित तिम्मापुर गांव में नक्सलियों ने हेमंत बंदी नाम के आदमी को घर से घसीटा और धारदार हथियार से उसे काट डाला। सूचना मिलने पर सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

माओवादियों का यह है आरोप 
उधर, माओवादियों ने आरोप लगाया कि हेमंत बंदी ने 2018 में पुलिस व सुरक्षाबलों को उनके ठिकाने की सूचना दी थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक कई वर्षों से मानसिक रूप से बीमार था और आमतौर पर घर पर ही रहता था। हमलावरों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके में नाकाबंदी की गई है।

error: Content is protected !!