Gadgetsviral news

अब घर में नहीं होगी चोरी… पुलिस करेगी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से रखवाली… ये है योजना…

इम्पैक्ट डेस्क.

यदि आप परिवार के सभी सदस्यों के साथ कहीं घूमने इसलिए नहीं जा पाते कि घर की रखवाली कौन करेगा तो इसका समाधान होने जा रहा है। दिल्ली पुलिस राजधानी के बंद घरों की रखवाली के लिए उन पर विशेष उपकरण लगाने वाली है। इस उपकरण के जरिए पुलिस बंद घरों पर कंट्रोल रूम से नजर रखेगी और वारदात की आशंका होने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी।

फिलहाल, एक महीने के अंदर पश्चिमी दिल्ली जिले में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने की योजना है। योजना सफल रही तो इसे पूरी दिल्ली में लागू किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि योजना कामयाब रही तो राजधानी में सेंधमारी की घटनाएं रोकने में बड़ी मदद मिलेगी।

क्या है योजना
पुलिस ने डिवाइस और उससे जुड़े ऐप का नाम अभी नहीं बताया है। पुलिस अभी विशेषज्ञों की मदद से खास डिवाइस और ऐप पर काम कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि डिवाइस महीनेभर के अंदर तैयार कर लिया जाएगा। इस डिवाइस में सेंसर और कैमरे लगे होंगे। डिवाइस को ऐप के जरिए भी संचालित किया जा सकेगा। ऐप पर घर वाले अपडेट जान सकेंगे। डिवाइस को सैटेलाइट के माध्यम से पुलिस मुख्यालय स्थित मास्टर कंट्रोल रूम से भी जोड़ा जाएगा, जहां से पुलिस भी नजर रख सकेगी।

डिवाइस इस तरह काम करेगी
डिवाइस लगे घर के सदस्य जब कहीं बाहर जाएंगे तो पुलिस को इससे अवगत कराएंगे। इसके बाद पुलिस मास्टर कंट्रोल रूम के जरिए डिवाइस को एक्टिव मोड में कर देगी और फीड लेती रहेगी। जैसे ही कोई घर में घुसने की कोशिश करेगा, डिवाइस में लगा सेंसर कंट्रोल रूम में सिग्नल भेज देगा। साथ ही डिवाइस में लगे कैमरे लाइव वीडियो फुटेज भी कंट्रोल रूम को भेजने लगेंगे। मास्टर कंट्रोल रूम में मौजूद पुलिसकर्मी स्थानीय थाना पुलिस को सूचना देंगे। संबंधित थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच जाएगी। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डिवाइस एप आधारित होगी और इसे लेने के लिए लोगों को पुलिस के पास रजिस्टर कराना होगा। डिवाइस मुफ्त होगी या शुल्क लगेगा, अभी तय नहीं है।