अब कोरोना जांच के लिए घर-घर दस्तक देगी टीम…8 दिन चलेगा अभियान…लक्षण वाले मरीजो की होंगी एंटीजन जांच…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
कोरोना के खिलाफ पिछले कई महीनों से प्रशासन जंग लड़ रहा है। अब मलेरिया अभियान की तर्ज पर कोरोना के खिलाफ आज से अभियान की शुरुआत होगी। जिले के करीब 2 लाख 80 हजार लोगों तक टीमें पहुचेगी और संक्रमण के लक्षण वालो की जांच होगी।
जिले में ही नही बल्कि पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फेल रहा है। अब जिले में मलेरिया जांच अभियान की तर्ज पर कोरोना संक्रमण जांच अभियान चलाया जाएगा। जिसकी शुरुआत आज होगी। डॉक्टर सीवी बंसोड़ ने बताया कि जिले में कुल 192 टीमें बनाई गई है। जिसमे एएनएम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नर्स समेत कई सदस्य इन टीमो में शामिल है। 5 तारीख से लेकर 12 तारीख तक यह टीम घर-घर दस्तक देगी। और कोरोना संक्रमण के लक्षण वालो की एंटीजन से जांच करेगी। जिले में करीब 2 लाख 80 हजार लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। आज ये टीम अभियान की शरुआत करेगी।
जिलेवासियों से कलेक्टर की अपील
कलेक्टर चंदन कुमार ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ इस अभियान में जनता स्वास्थ्य विभाग का साथ दे। घर-घर पहुँच रही टीम से अपनी जांच जरूर कराए। और आसपास वालो को भी जांच के लिए प्रोत्साहित करें। ताकि कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जा सके। मास्क पहन कर ही घर से निकले, सेनेटाइजर का उपयोग करे। सावधानी बरते और सुरक्षित रहे।