Friday, January 23, 2026
news update
Breaking NewsBusiness

दिवाली पर कार-बाईक खरीदने का सही मुहूर्त अभी से करें नोट

दिवाली का त्योहार धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है. यही वजह है कि अधिकतर लोग दिवाली के दिन खरीदारी करना शुभ मानते हैं, मान्यता है कि दिवाली वाले दिन जमीन, घर, गाड़ी, सोना-चांदी, आभूषण आदि खरीदने से लंबे समय तक घर में समृद्धि बनी रहती है.

खासकर दिवाली पर शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस साल अगर आप भी दिवाली पर बाइक-कार लेने का विचार कर रहे हैं तो आइए जानते हैं दिवाली 2024 पर बाइक या कार खरदीने के लिए क्या शुभ मुहूर्त बन रहे हैं.

दिवाली 2024 में कब ?
इस साल दिवाली की डेट को लेकर बहुत कंफ्यूजन है. दरअसल कार्तिक अमावस्या 31 अक्टूबर 2024 को दोपहर 03 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 1 नवंबर 204 को शाम 06 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी.

ऐसे में दोनों ही दिन मां लक्ष्मी की पूजा के लिए प्रदोष काल का संयोग बन रहा है. हालांकि अधिकतर जगह 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी. खरीदारी के लिए दोनों ही दिन श्रेष्ठ हैं.

दिवाली 2024 बाइक-कार खरीदने का शुभ मुहूर्त
31 अक्टूबर को दिवाली पर खरीदारी का मुहूर्त
शुभ (उत्तम) – दोपहर 04.13 – शाम 05.36
अमृत (सर्वोत्तम) – शाम 05.36 – रात 07.14
चर (सामान्य) – रात 07.14 – रात 08.51

1 नवंबर को दिवाली पर खरीदारी का मुहूर्त
प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – सुबह 06:33 – सुबह 10:42
अपराह्न मुहूर्त (चर) – शाम 04:13 – शाम 05:36
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – दोपहर 12:04 – दोपहर 13:27

दिवाली के दिन खरीदारी का महत्व
दिवाली के दिन गणेश भगवान और माता लक्ष्मी जी की पूजा के साथ-साथ धन के देवता कुबेर की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. कुबेर को धन का देवता माना जाता है. ऐसे में त्योहार के दिन नई चीजों के खरीदन से उसमें कई गुना वृद्धि होती है और धन में बरकत होती है.

error: Content is protected !!