Politics

नोएडा बना लोकसभा चुनाव में BJP का ‘अभेद्य दुर्ग’, चुनाव दर चुनाव बढ़ता जा रहा वोट प्रतिशत

नोएडा
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा शामिल हैं। यह नोएडा, जेवर, दादरी, खुर्जा और सिकंदराबाद हैं। 2009 में अस्तित्व में आई लोकसभा की इस सामान्य और दिल्ली से सटी यूपी की सीट पर बीजेपी 2 तो बीएसपी एक चुनाव जीत चुकी है। बात अगर विधानसभावार राजनीतिक दलों के प्रदर्शन की करें तो नोएडा में बीजेपी अब तक हारी नहीं है। इस विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी तब भी जीती थी जब 2009 में लोकसभा का चुनाव इस सीट पर बीएसपी प्रत्याशी सुरेंद्र नागर जीते थे। इसके बाद 2014 और 2019 में बीजेपी लगातार दो चुनाव जीत चुकी है। इस तरह लोकसभा क्षेत्र में नोएडा बीजेपी का अब तक अभेद्य दुर्ग बना हुआ है। यही नहीं बीजेपी का मत प्रतिशत भी यहां से चुनाव दर चुनाव बढ़ा है।

नोएडा विधानसभा से मौजूदा विधायक बीजेपी के पंकज सिंह हैं। पंकज सिंह ने इस सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव में रेकॉर्ड अंतर 1 लाख 79 हजार से ज्यादा वोटों से सपा प्रत्याशी को हराकर दोबारा जीत हासिल की हुई है। इस तरह से बीजेपी का इस विधानसभा सीट में बतौर सपोर्ट सिस्टम या नुमाइंदगी के लिए विधायक भी मौजूद है। इसके पहले यहां से विमला बाथम और खुद डॉ. महेश शर्मा भी विधायक रह चुके हैं। बात अगर बीजेपी से हटकर दूसरे राजनीतिक दलों की करें तो 3 लोकसभा चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र में नंबर-2 की लड़ाई उनके लिए रही है। 2009 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी, 2014 के चुनाव में सपा तो 2019 के चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी नंबर 2 पर रहा है। यह बात जरूर है कि 2019 के चुनाव में बीएसपी का प्रत्याशी सपा और बीएसपी के गठबंधन से आया हुआ था।

पीएम मोदी ने विरोधियों पर इशारों इशारों में साधा निशाना

लोकसभा चुनाव 2009

प्रत्याशी राजनीतिक दल प्राप्‍त वोट मत प्रतिशत
डॉ. महेश शर्मा बीजेपी 68 हजार 401 47
रमेश चंद्र तोमर कांग्रेस 33 हजार 583 23.4
सुरेंद्र सिंह नागर बीएसपी 28 हजार 240 19.7
नरेंद्र सिंह भाटी सपा 9 हजार 557 6.7
कुल पड़े वोट   1 लाख 43 हजार 361  

लोकसभा चुनाव 2014

प्रत्याशी राजनीतिक दल प्राप्‍त वोट मत प्रतिशत
डॉ. महेश शर्मा बीजेपी 1 लाख 81 हजार 681 65.3
नरेंद्र भाटी सपा 32 हजार 205 11.6
सतीश कुमार बीएसपी 26 हजार 337 9.5
किशन पाल सिंह आप 24 हजार 105 8.7
रमेश चंद तोमर कांग्रेस 6 हजार 631 2.4
कुल पड़े वोट   2 लाख 78 हजार 253  

लोकसभा चुनाव 2019

प्रत्याशी राजनीतिक दल वोट मत प्रतिशत
डॉ. महेश शर्मा बीजेपी 2 लाख 60 हजार 502
सतवीर नागर बीएसपी 62 हजार 442
अरविंद सिंह कांग्रेस 20 हजार 796
कुल पड़े वोट   3 लाख 46 हजार