District DantewadaElectionState News

युवा मतदाताओं को प्रेरित करने न्यूटन फ़िल्म दिखाई और दिलाई मतदान की शपथ… दंतेवाड़ा ऑडिटोरियम में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। दंतेवाड़ा।

आगामी विधानसभा निर्वाचन  में नागरिकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का सही उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जिसके अंतर्गत जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।

साथ ही जिले में जागरूकता रथ के माध्यम से ईवीएम, वीवीपैट का प्रदर्शन भी किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण, नए मतदाता, युवा वर्ग, सभी रूझान दिखाकर बढ़ चढ़कर जागरूकता अभियान में शामिल हो रहे है। इसी कड़ी में आज जिले में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का जिला स्थित ऑडिटोरियम में आयोजन किया गया। जिसके तहत लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डालती फिल्म ’’न्यूटन’’ का प्रदर्शन किया गया। इसके लिए ब्लॉक गीदम, कुआकोंडा, किरंदुल, बचेली के युवा मतदाताओं को ऑडिटोरियम में आमंत्रित किया गया था। फिल्म के थीम के मुताबिक इस जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें अपने परिवार, आस-पास क्षेत्रों एवं समाज के अन्य लोगों को वोटर बनने हेतु तथा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। 

फिल्म के समापन पर अन्य आगंतुकों ने विद्यार्थियों, युवाओं, महिलाओं को मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने, विलोपन, संशोधित के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समझाया गया एवं प्रदर्शन के माध्यम से  जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने कहा कि मूवी की तरह लोकतंत्र में हर एक वोट बहुत महत्वपूर्ण है। मतदाता पत्र हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है अतः हर व्यक्ति  चुनाव में अपनी सहभागिता दिखाएं साथ ही कोई भी मत से वंचित न हो। सभी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाकर  अपना पसंदीदा प्रतिनिधि को वोट दें। उन्होंने आगे कहा कि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक विशेष पुनरीक्षण अंतर्गत फॉर्म 6 भर कर मतदाता अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

इसके लिए 12 एवं 13 अगस्त,19 एवं 20 अगस्त को दो  दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा मतदाता, मतदाता सूची में अपना नाम आवश्यक रूप से जुड़वाएं और मताधिकार का उपयोग करें साथ ही यदि मतदाता कार्ड किसी कारणवश नष्ट हो चुका है तो फॉर्म 8 भर कर निशुल्क आवेदन कर मतदाता कार्ड प्राप्त किया जा सकता है।

कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर श्री नंदनवार ने सभी उपस्थित जनों को मतदान संबंधी शपथ दिलाई। इसके अलावा नए मतदाताओं को एपिक कार्ड का भी वितरण किया गया।इसके साथ ही स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन ने न्यूटन मूवी के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि हमारा एक-एक वोट मूल्यवान होता है और हमें इसका महत्व समझना होगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, डीआइजी श्री विकास कटारिया, अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेंद्र ठाकुर,सहित संबंधित अधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक, युवा वर्ग, मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।