District BeejapurNaxal

Big Breaking : पामेड़ क्षेत्र में 16 ग्रामीणों की हत्या की खबर,गांव के बाहर जाने पर माओवादियों ने लगाई पाबंदी, ग्रामीण इलाकों में माओवादियों ने जप्त किए ग्रामीणों के मोबाइल फोन…

गणेश मिश्रा. बीजापुर।

बीते 25 दिनों में बीजापुर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में माओवादियों द्वारा मुखबिरी का आरोप लगाकर की गई ग्रामीणों की हत्या के मामले में अब तक सिर्फ 15 लोगों के ही नाम निकल कर बाहर आया है। अभी भी तकरीबन 20 से 25 लोगों की हत्या का मामला महज इसलिए बाहर नहीं आ पाया है क्योंकि माओवादियों ने हत्या के बाद परिजनों को गांव से बाहर निकलने के साथ-साथ मामले की रिपोर्ट ना लिखवाने की और पुलिस के पास ना जाने की धमकी दी है।

इसके अलावा एक और बड़ी खबर बीजापुर जिले के पामेड़ इलाके से निकलकर बाहर आ रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दस दिनों में पामेड क्षेत्र के भट्टिगुड़ा, कवरगटा, कोंडापल्ली, बोमेड, पूसबाका, जिलोरगट्टा समेत तकरीबन आधा दर्जन गांव के करीब 16 ग्रामीणों की हत्या माओवादियों द्वारा पुलिस मुखबिरी के आरोप में की गई है।

हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अभी तक उनके पास कोई पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है।

बावजूद ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार माओवादियों ने पामेड़ इलाके में अब तक 16 ग्रामीणों की मुखबिरी के आरोप में हत्या कर दी है।

इसके साथ ही पामेड और धर्मारम के बीच मौजूद तालपेरु नदी पर चलने वाले नाव को 3 से 4 दिनों तक माओवादियों द्वारा बन्द करवाया गया था ताकि कोई भी ग्रामीण और ना ही कोई व्यक्ति हत्याओं की खबर पुलिस तक पहुंचा सके।

यही नहीं मिली जानकारी के अनुसार गंगालूर और पामेड़ क्षेत्र में माओवादियों द्वारा ग्रामीणों के सभी मोबाइल फोन जप्त कर लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *