Getting your Trinity Audio player ready...
1 minute of reading
cgimpact news

सुकमा, 14 दिसम्बर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत सुकमा के द्वारा गुरुवार को डीपीआरसी भवन में नई चेतना जेंडर अभियान 2.0 लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से घरेलू हिंसा, महिलाओं  का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न ( निवारण, प्रतिषेध ओर प्रतितोष अधिनियम 2013 ) के संबंध में  जानकारी दी गई।
सखी सेन्टर के केंद्र प्रशासक व काउन्सलर के द्वारा केन्द्र में दी जाने वाली  सुविधाओं के बारे में बताया गया। तदुपरांत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोगी संस्था ट्रिफ (टीआरआईएफ) के एसोसिएट प्रैक्टिशनर परिधि व साथी के द्वारा जेंडर को लेकर जागरूकता एवं लैंगिक भेदभाव, असमानता, और जेंडर आधारित हिंसा को दूर करने में शिक्षा का योगदान के बारे में बताया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन ने बताया कि यह अभियान खंड स्तर, संकुल स्तर ग्राम संगठन स्तर व स्व- सहायता समूह तक चलाया जाएगा। कार्यशाला में मुख्य रूप से बिहान के केडर, पीआरपी, सीएलएफ, ट्रिफ संस्था के सद्स्य सखी वन स्टाप सेंटर से केन्द्र प्रशासक, कौंसलर तथा बिहान से विकास खंड परियोजना प्रबंधक जिला कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।