गढ़चिरौली में नक्सलियों ने 4 ट्रकों को किया आग के हवाले… महिला माओवादी के मारे जाने के विरोध में आज बंद का ऐलान किया है…
- खूंखार महिला नक्सली सृजनक्का को पुलिस ने मार गिराया था
- इसी घटना का विरोध करते हुवे आज जिला बन्द का ऐलान
- 3 हाईवा ट्रक, 1 ट्रक की आगजनी
- कॉन्ट्रेक्टर हुवा नुकसान तो ग्रामीण दहशत की माहौल में
इम्पेक्ट न्यूज डेस्क।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में खूंखार महिला नक्सली को पुलिस ने 2 मई मुठभेड़ में मार गिराया है। इसका विरोध करते हुए आज 20 मई को नक्सली संघटन ने जिला बंद का ऐलान किया था।
बीती रात को गढ़चिरौली जिले के धानोरा तहसील के गजमेंढी के पास नक्सलियों ने 4 ट्रको को आग के हवाले किया है। यह ट्रक गढ़चिरौली के रेती कॉन्ट्रेक्टर की बताई जा रही है। इस घटना के वज़ह से कॉन्ट्रेक्टर का लाखों का नुकसान हुआ है।
ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। हाल ही में नक्सली मुठभेड़ में जिले के 2 पुलिस शहीद और 3 जवान घायल हुए थे। इसी मुठभेड़ में महिला माओवादी कमांडर की मौत हुई थी।