Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर एक ग्रामीण की हत्या कर, छोड़ा पर्चा

बीजापुर

जिले के भोपालपटन थाना क्षेत्र अंर्तगत नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पोषणपल्ली नक्सलियों ने बीती रात एक ग्रामीण कन्हैया ताती पिता हुंगा ताती उम्र 55 वर्ष पर मुखबिरी का आरोप लगाकर धारदार हथियार से  निर्ममतापूर्वक हत्या के बाद नक्सलियों ने शव को दुब्बापारा पोषणपल्ली पुराना स्कूल के पास फेंक दिया। घटना स्थल पर शव के पास नक्सलियों ने मद्देड़ एरिया कमेटी के नाम का पर्चा छोड़ा है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस इस घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है। भोपालपटनम थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, मौके पर पुलिस पंहुच गई है, जांच जारी है। लेकिन अभी तक किसी ने भी इस घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है।

उल्लेखनिय है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लाल आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों को लगातार कामयाबी मिल रही है, जवानों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सली लगभग रोजना कायराना करतूत को अंजाम देते हुए ग्रामीणों एवं युवाअ‍ों पर मुखबीरी का आरेप लगाकर हत्या को अंजाम दिया जा रहा है नक्सलीयों द्वारा मुखबीरी का आरेप लगाकर हत्या को अंजाम देने की वारदात बीजापुर  में सबसे अधिक देखी जा रही है।जिस पर अंकुश लगाना पुलिस एवं प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है।

error: Content is protected !!