Saturday, January 24, 2026
news update
District Beejapur

बीजापुर में नक्सलियों के ठिकाने तक पहुंची फोर्स, सामान छोड़कर भागे नक्सली…

Getting your Trinity Audio player ready...

cgimpact news
बीजापुर 16 दिसम्बर .
  बीजापुर के जंगल में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की  सूचना पर पुलिस ने धावा बोलकर नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया है. इसके पहले पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली सामान छोड़कर भाग गए. घटना बीजापुर के पेददा कोरमा के जंगल की है. अभी भी इलाके में सर्चिंग जारी  है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि पेददा कोरमा के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी है. यहां नक्सली कमांडर, गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोड़ियम, गंगालूर एलओएस कमाण्डर दुला कारम जैसे बड़े खूंखार नक्सली लीडर्स भी मौजूद  है. इस सूचना के बाद बीजापुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ और कोबरा 202, 210 के जवानों को भेजा गया. जवानों के जंगल में घुसने की खबर नक्सलियों को मिल गई और नक्सलियों ने गोलीबारी  शुरु कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से काफी देर तक मुठभेड़ चली. पुलिस को भारी पड़ते देख नक्सली कैंप छोड़कर भाग गए. यहां से भारी मात्रा में विस्फोटक, दवाईयां, नक्सलियों की वर्दी, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए हैं.
error: Content is protected !!