Friday, January 23, 2026
news update
District Raipur

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों के परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का छत्तीसगढ़ दौरा… 8 जिलों में प्रगतिरत कार्यों का करेंगे परीक्षण…

इंपैक्ट डेस्क.

समीक्षकों के मोबाइल नम्बर पर साझा कर सकते हैं शिकायतें.

रायपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों में तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे प्रदेश के आठ जिलों का दौरा कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों का परीक्षण करेंगे। संबंधित जिले के राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर प्रगतिरत सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत साझा की जा सकती है।

राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री दामोदर प्रसाद शर्मा (मोबाइल नम्बर 9414752159) 21 मार्च को धमतरी और 26 मार्च को गरियाबंद जिले में सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। श्री मोहम्मद अफजल कादरी (मोबाइल नम्बर 9660849008) 21 मार्च को नारायणपुर में और 26 मार्च को बीजापुर में सड़कों की गुणवत्ता जांचेंगे। श्री ब्रजेश प्रसाद (मोबाइल नम्बर 9430684392) 21 मार्च को जांजगीर-चांपा में और 26 मार्च को बलौदाबाजार-भाटापारा में सड़कों की गुणवत्ता की समीक्षा करेंगे।

राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री उपेंद्र नाथ प्रधान (मोबाइल नंबर 7991255689) 21 मार्च को बस्तर में और 26 मार्च को सुकमा में सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। श्री ए.बी. माजिद खान (मोबाइल नंबर 9419000339) 21 मार्च को नारायणपुर में और 26 मार्च को बीजापुर में सड़कों की गुणवत्ता की जांच करेंगे।

error: Content is protected !!