Saturday, January 24, 2026
news update
District Dantewada

ब्रांच मैनेजर के भरोसे नकुलनार का स्टेट बैंक…

इम्पैक्ट डेस्क.

दन्तेवाड़ा। भारतीय स्टेट बैंक नकुलनार शाखा इन दिनों बदहाली के दौर से गुजर रहा है। स्टाफ के नामपर इस बैंक में केवल शाखा प्रबंधक की पोस्टिंग की गई है।शाखा प्रबंधक के सहयोग के लिये एक भी कर्मचारी की पोस्टिंग नही की गई है। जिसके कारण आये दिन ग्रामीण क्षेत्र से पैसा निकासी हेतु पहुँचे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नकुलनार बैंक में खाताधारकों की संख्या काफी ज्यादा है। चूंकि कई बड़े बड़े कॉन्ट्रेक्टर नकुलनार में रहते हैं। उनके खातों से हर रोज लाखो का लेन देन होता है।इसके अलावे वृद्धा पेंशन सहित शाशन द्वारा संचालित कई कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के खाते भी इस बैंक से संचालित होते हैं।जिन्हें आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

1 अगस्त को इस बैंक में पहुँचे खाताधारक काफी आक्रोशित दिखे। दोपहर 1 बजे तक ब्रांच मैनेजर के नही पहुँचने के कारण लेन देन का काम अवरुद्ध रहा। बैंक केवल एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी उपस्थित था। जब उपभोक्ताओं ने उससे ब्रांच मैनेजर के नही आने का कारण जानना चाहा तो उसके पास कोई जवाब नही था। बाद में कहीं से पता चला कि साहब बीमार हैं। स्वभाविक है कि बीमारी में कोई अधिकारी कैसे काम कर सकता है। बैंक में मौजूद खाताधारकों ने बताया कि आये दिन यहाँ परेशानियों से दो चार होना पड़ता है। RTGS बनाने बैंक ड्राफ्ट बनाने में विलंब होने के कारण समय पर ठेकेदार टेंडर डाल नही पाते। लोगो ने बताया कि जल्द से जल्द उच्चाधिकारी नकुलनार ब्रांच के समस्याओं का निदान नही निकलते तो मजबूरन उपभोक्ताओं को उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा।

error: Content is protected !!