Friday, January 23, 2026
news update
District Bastar (Jagdalpur)

कस्तूरी की टीम ने किया क्रिकेट की ट्राफी पर कब्जा…

Getting your Trinity Audio player ready...

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ 

जगदलपुर , 26 दिसम्बर । विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल ने 25 दिसंबर को बकावंड विकासखंड अंतर्गत बोरीगांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण किया और दशापाल मैथोडिस्ट चर्च पहुंचकर मसीही समाज के लोगों को प्रभु यीशु के जन्मदिन क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। विधायक लखेश्वर बघेल ने चर्च में केक काटकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया। बोरीगांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें कस्तूरी की टीम ने ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।

राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान में में आयोजित क्रिकेट मैच के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखेश्वर बघेल थे। क्रिकेट का फाइनल मुकाबला कुम्हारावंड और कस्तूरी के मध्य खेला गया। मैच काफी रोमांचक रहा कुम्हारावंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 88 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कस्तूरी के बल्लेबाजों ने भी अपने खेल का लोहा मनवाते हुए 12 ओवर में 5 रन से जीत हासिल कर ली। इस दौरान पार्षद उदयनाथ जेम्स, वीरेंद्र सेठिया, रघुनाथ कश्यप, विजय चंद्राकर, नित्या चंद्राकर, मजहर खान, जितेंद्र तिवारी, श्रवण, विमल बिसाई, राजेश चंद्राकर, तुलसी राम, राजेश कुमार, लैखन एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!