Big news

गुस्से में कर दी हत्या… जज के सामने आफताब ने कबूला गुनाह, बहुत कुछ भूल जाने की कही बात…

इम्पैक्ट डेस्क.

श्रद्धा वाकर

मर्डर केस की जांच में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर और हत्या के आरोपी  आफताब पूनावाला ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि उसने अपनी प्रेमिका की हत्या आवेश में आकर की थी।

विशेष सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किए जाने के बाद साकेत कोर्ट ने मंगलार को आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत चार दिन और बढ़ा दी। आफताब की पांच दिन की पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद उसे आज साकेत कोर्ट में पेश किया गया था। अदालत ने आफताब ने पूछा, “ऐसा क्या हुआ जो आवेश में आ गया।”

आफताब ने यह भी कहा कि वह जांच में सहयोग कर रहा हैा। उसने अदालत से आगे कहा कि उसे घटनाक्रम के बारे में याद करने में परेशानी हो रही है। आरोपी ने कथित तौर पर इस साल 18 मई को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे।

दिल्ली पुलिस ने भी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति के लिए निचली अदालत का दरवाजा खटखटाया है। पुलिस ने पहले कहा था कि आफताब पूनावाला, जिसने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करने और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटने की बात कबूल की थी, सवालों के गोलमोल जवाब दे रहा था।

सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड की जांच को दिल्ली पुलिस से लेकर सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। हाईकोर्ट ने कहा कि हमें इस दलील पर विचार करने का एक भी उचित कारण नहीं मिला।