मोदी कैबिनेट की बैठक आज, कोरोना संकट पर बड़े फैसले के आसार…
न्यूज डेस्क. नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार शाम 5.30 बजे होगी कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कोरोना संकट पर बड़े फैसले के आसार है और कुछ क्षेत्रों को छूट देने पर सहमति बन सकती है। इतना ही नहीं इस बैठक में कोरोना से निपटने के मेगा प्लान पर चर्चा होगी।
वहीं होम मिनस्ट्री द्वारा लॉकडाउन पर जारी नई गाइडलाइन के अनुसार, कुछ क्षेत्रों को छूट मिलेगी, जिसमें स्वास्थ्य सेवाएं, कृषि, ऑनलाइन कोचिंग, निर्माण गतिविधियां शुरू होंगी। जिला प्रशासन की देखरेख में 20 अप्रैल से शुरू होगा काम
- ये सेवाएं रहेंगी बंद
- 1. हवाई, रेल और सड़क यातायात सेवाएं रहेंगी बंद
- 2. मॉल और कई सार्वजनिक स्थल पूरी तरह बंद रहेंगे
- 3. हॉटस्पॉट में लोगों की आवाजाही पर रहेगी पाबंदी
- 4. औद्योगिक गतिविधियों पर पूरी तरह रोक रहेगी
प्रधानमंत्री मोदी बोले-देश में तीन मई तक लागू रहेगा लॉकडाउन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश को 3 मई तक लॉकडाउन में रहना होगा। पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से कोरोना फैल रहा है, उसने दुनिया की सरकारों और विशेषज्ञों को और सतर्क कर दिया है। भारत मे कोरोना के खिलाफ अब लड़ाई और आगे कैसे बढ़े।
मोदी ने कहा, “हमारे यहां नुकसान कम से कम कैसे होए लोगों की दिक्कतों को कम कैसे करेंए इन बातों को लेकर राज्यों के साथ निरंतर चर्चा की है। हर किसी का एक सुझाव आता है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं।” मोदी ने कहा कि सारे राज्यों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है कि लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाना पड़ेगा। इस दौरान लोगों को अपने घरों में रहना होगा। नए क्षेत्रों में कोरोना को रोकना होगा।
मोदी बोले, “20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने और हर राज्य को और बारीकी से परखा जाएगा। एक हफ्ते तक और सख्ती होगी। जो क्षेत्र अपने यहां हाटस्पाट नहीं बढ़ने देंगे वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति और छूट दी जा सकती है। इसको लेकर कल एक विस्तृत गाइडलाइंस जारी होगी।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरे विश्व में कोरोना की जो स्थिति हैए सब भलीभांति परिचित हैं। अन्य देशों के मुकाबले भारत ने कैसे अपने यहां संक्रमण रोकने के प्रयास किएए आप इसके सहभागी और साक्षी रहे हैं।
उन्होंने कहा, “जब हमारे यहां कोरोना का एक भी केस नहीं थाए उसके पहले ही भारत ने कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी। कोरोना के मरीज जब सौ तक पहुंचे विदेश से आए हर यात्री के लिए 14 दिन का आइसोलेशन अनिवार्य कर दिया था। मालए क्लबए जिम बंद किए जा चुके थे। ”